
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
31 जुलाई 2023
पिछले कई वर्षों से किसानों बागवानों को सेब मंडी ना होने के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। ठारे के नीचे 200 करोड़ का व्यापार किया जाता था अब सोलन में सेब एवं फल मंडी बनकर तैयार हो चुकी है जिसका उद्घाटन मंगलवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार और श्रम एवं रोजगार मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल और कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी भी मौजूद रहेंगे।
इस विषय पर जानकारी देते हुए मार्केट कमेटी के सचिव रविंद्र शर्मा ने बताया कि काफी लंबे अरसे से चली आ रही किसानों की मांग अब पूरी हो चुकी है एक और जहां किसानों को सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा था वहीं अब से सोलन में सेब एवं फल मंडी बनने के बाद किसानों को अनेक प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी उन्होंने कहा कि सेब एवं फल मंडी का निर्माण 9 करोड़ 88 लाख रुपए की लागत से किया गया है जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह द्वारा किया जाएगा।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*


