सड़कें बहाल करने के लिए 23 करोड़ स्वीकृत : सुक्खू

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

31 जुलाई 2023

बीते दिनों लगातार हुई बारिश की वजह से हिमाचल में सड़कों को भारी नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बंद पड़ी सड़कों को बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने सड़कों को बहाल करने के लिए 23 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों को बहाल करने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। सरकार प्रदेश की जनता को राहत पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
सुक्खू ने बैठक के बाद मीडिया के साथ बातचीत के दौरान बताया कि यशवंतनगर-छैला मार्ग को दुरुस्त करने के लिए पांच करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। इसके अलावा ठियोग, खड़ा पत्थर, चौपाल, हाटकोटी, कुमारसैन, कुल्लू-मनाली, निरमंड और बंजार क्षेत्र के लिए भी एक-एक करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात का समय मांगा है। अब तक हिमाचल को कोई अंतरिम राहत नहीं मिली है। प्रदेश सरकार इस अंतरिम राहत का इंतजार कर रही है। वह इस मुलाकात के दौरान अपनी बात प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के समक्ष रखेंगे।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news