आढ़तियों को बागवानी मंत्री का अल्टीमेटम, कानूनी शिकंजे के लिए रहें तैयार

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

1 अगस्त 2023

Horticulture Minister jagat singh negi ultimatum to agent, be prepared for legal hassles

हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से किलो के हिसाब से सेब की बिक्री को लेकर लागू किए कानून और 2 किलो की अवैध काट को बंद करने के आदेशों के बावजूद आढ़तियों और लदानियों की हड़ताल पर बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कड़ा संज्ञान लिया है। रविवार को शिमला की भट्ठाकुफर फल मंडी में आढ़तियों और लदानियों की हड़ताल और पराला में बागवानों से 2 किलो की अवैध काट के बाद बागवानी मंत्री ने अल्टीमेटम दिया है।

मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा है कि अब तक सरकार कानून तोड़ने वाले आढ़तियों और लदानियों से नरमी से पेश आ रही थी, अब पानी सिर से ऊपर जा रहा है। आढ़ती हमें कड़ी कार्रवाई के लिए विवश कर रहे हैं। अब मनमानी करने वाले कानूनी शिकंजे के लिए तैयार रहें। सरकार के आदेशों के बावजूद मंडियों में बागवानों से कार्टन के वजन के नाम पर 2 किलो की अवैध काट की जा रही है। सरकार ने साफ कर दिया है कि लदानी जो बोली बोलेंगे उसमें कार्टन का वजन भी शामिल रहेगा।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news