
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
2 अगस्त 2023

जिला कुल्लू में भारी बारिश से हो रही तबाही का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। सोमवार रात को निरमंड उपमंडल के शरकोटी गांव में दो मंजिला मकान जमींदोज हो गया। रामपुर उपमंडल की दरकाली पंचायत के शरनाल गांव पर भूमि धंसने से पूरे गांव पर खतरा मंडरा रहा है। जुलाई के दूसरे सप्ताह में बंद हुआ ग्रांफू-काजा मार्ग 22 दिनों बाद बहाल हो गया है। इस मार्ग पर अभी फोर बाई फोर वाहन ही जा सकेंगे। सैलानियों और बड़े वाहनों को अभी इंतजार करना होगा।
ग्रांफू-काजा मार्ग बहाल होने से लाहौल का संपर्क स्पीति से जुड़ गया है। सड़क बहाली के लिए बीआरओ के 94 आरसीसी की टीम को 42 किलोमीटर सड़क खोलने के लिए 19 दिनों तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सोलन जिला में परवाणू से कुमारहट्टी तक 80 फीसदी फोरलेन दोनों तरफ से बहाल कर दिया है।जिन स्थानों पर अभी सिंगल लाइन यातायात चल रहा है, उनमें कसौली रोड के समीप सोफत पेट्रोल पंप, कोस्मो कंपनी जाबली, चक्कीमोड व तंबूमोड आदि शामिल हैं। भारी बारिश के कारण फोरलेन पर आधा दर्जन स्थानों पर क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक करने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





