बंदना ने नेट की परीक्षा में हासिल किया 138वां रैंक, परिजनों में खुशी का माहौल

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

2 अगस्त 2023

Bandana 138th Rank in CSIR UGC NET Examination in Biology Subject

तीर्थन घाटी के शियाशाडू बंदल गांव की रहने वाली बंदना ने सीएसआईआर यूजीसी नेट की परीक्षा में प्रतिभा का लोहा मनवाया है। यूजीसी नेट जीव विज्ञान की परीक्षा में बंदना ने देशभर में 138वां रैंक हासिल किया। बंदना ने प्रारंभिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल गुशैणी से की है।

बंजार कॉलेज से जीव विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई की। सरदार पटेल विवि मंडी से जीव विज्ञान में पीजी डिग्री की। पिता मोहर सिंह पेशे से गृहरक्षक और माता हीरा देवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news