# भद्राकाल में हो रहा रक्षाबंधन पर्व, राखी बांधने के लिए इस बार दो दिन शुभ मुहूर्त|

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Raksha Bandhan 2023: this time two days auspicious time to tie Rakhi

राधा-कृष्ण मंदिर के पुजारी पंडित उमेश चंद्र नौटियाल ने बताया कि रक्षाबंधन दो तिथियों 30 और 31 अगस्त को होने से असमंजस की स्थिति है।

इस वर्ष रक्षाबंधन पर्व भद्राकाल में होने से दो दिन मनाया जाएगा।  राधा-कृष्ण मंदिर के पुजारी पंडित उमेश चंद्र नौटियाल ने बताया कि रक्षाबंधन दो तिथियों 30 और 31 अगस्त को होने से असमंजस की स्थिति है। धार्मिक मान्यता के अनुसार भद्राकाल में राखी नहीं बांधी जाती। पूर्णिमा के दिन यह त्योहार मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि 30 अगस्त सुबह 10:59 से 31 अगस्त सुबह 07:05 बजे तक पूर्णिमा तिथि रहेगी, लेकिन इसी के साथ भद्रा भी लग जाएगी। भद्राकाल में राखी बांधना अशुभ माना जाता है। भद्रा का समापन 30 अगस्त को रात के 9 बजकर 01 मिनट पर होगा। हिंदू धर्म में इस समय राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता है।  ऐसे में 30 अगस्त 2023 को रात 09 बजकर 03 मिनट के बाद राखी बांधी जा सकती है। वहीं 31 अगस्त को सुबह 07 बजकर 7 मिनट से पहले राखी बांध सकते हैं।

रक्षाबंधन और फिर भाई दूज पर मुफ्त सफर करेंगी महिलाएं
रक्षाबंधन पर 30 अगस्त को एचआरटीसी की बसों में महिलाएं मुफ्त सफर करेंगी। निगम प्रबंधन की ओर से इसे लेकर सभी चालकों और परिचालकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं, महिलाओं को बसों की किल्लत पेश न आए, इसके लिए निगम ने अपने क्षेत्रीय प्रबंधकों को खास तैयारियां करने के भी निर्देश दिए हैं। एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि पूर्व की तरह इस साल भी रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त सफर की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा 15 नवंबर को भी भाई दूज के अवसर पर महिलाओं को निगम की बसों में निशुल्क सफर की सुविधा मिलेगी। महिलाओं सफर की सुविधा सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक ही मिलेगी।

Share the news