# पीजी कॉलेज में मनाया गया मेजर ध्यान चंद का जन्मोत्सव|

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की 118वीं जयंती के अवसर पर मंगलवार को ऊना जिला मुख्यालय के पीजी कॉलेज में क्रीड़ा उमंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर डीएसपी हेडक्वार्टर एवं पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित पूर्व अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

प्रतियोगिता शुभारंभ करने से पूर्व मुख्य अतिथि ने खेल गतिविधियों में जिला, राज्य और देश का नाम रोशन करने वाले कॉलेज के विभिन्न खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित =करते हुए खेल क्षेत्र में देश के लिए उनके योगदान को याद किया।

डीएसपी अजय ठाकुर ने कहा कि युवाओं को नशों से दूर रहकर अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए उसकी प्राप्ति की तरफ कदम बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी देश की रीड की हड्डी युवा वर्ग को माना जाता है और यदि युवा वर्ग नशों के खिलाफ खड़ा होता है तो देश को सुरक्षित करने में काफी हद तक सफलता हासिल की जा सकती है।

मुख्य अतिथि ने कॉलेज के छात्र छात्रों से आह्वान किया कि वर्तमान समय में उन्हें नशों के खिलाफ विशेष रूप से मुख्य धारा में जुड़कर अपने साथियों को बचाना होगा। ताकि देश की समृद्धि में सभी वर्गों का योगदान सुनिश्चित किया जा सके।

Share the news