ब्रह्मकुमारियों ने शिमला में रक्षा बंधन के पावन अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह की कलाई पर बांधी राखी

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

30 अगस्त 2023

रक्षा बंधन, जिसे राखी के नाम से भी जाना जाता है, एक पारंपरिक हिंदू त्योहार है, जो भारत में बहुत महत्व रखता है. यह त्योहार भाइयों और बहनों के बीच के बंधन का जश्न मनाता है. “रक्षा बंधन” शब्द का अर्थ ही “सुरक्षा का बंधन” है. बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और बदले में भाई अपनी बहन की रक्षा करने की कसम खाता है.

इसी उपलक्ष्य पर बुधवार को शिमला शाखा से ब्रह्मकुमारियों ने शिमला में रक्षा बंधन के पावन अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह की कलाई पर राखी बांधी।
रक्षा बंधन के इस पावन अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी लोगो को हार्दिक शुभकामनाएं दी। यह त्योहार भाई-बहन के स्नेह एवं परस्पर विश्वास का प्रतीक है और समाज में आपसी भाई-चारे को भी बढ़ावा देता है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news