आपदा प्रभावित परिवार को राहत राशि देने के एवज में पटवारी ने ली 20 हजार रिश्वत, गिरफ्तार

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

30 अगस्त 2023

Shimla News: Patwari arrested trying to accept bribe of 20 thousand rupees

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के नारकंडा में विजिलेंस टीम ने पटवारी को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक पटवारी राकेश कुमार शर्मा ने आपदा प्रभावित रामलाल को रिलीफ फंड से आए 1,20,000 रुपये में से 20 हजार रुपये की मांग कर दी। रामलाल का घर आपदा में तबाह हो गया था। परिवार के लोग मकान खाली कर खुद बाहर रह रहे थे।

प्रदेश सरकार ने प्रभावित को 1,20,000 रुपये की राहत राशि दी थी। लेकिन इसे जारी करने के बदले 20 हजार रुपये पटवारी ने ही मांग लिए। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस विभाग ने इंस्पेक्टर छतर सिंह की अध्यक्षता में एक टीम ट्रैप के लिए बनाई और पटवारी को रंगे हाथ पकड़ लिया। विजिलेंस ब्यूरो ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news