गौतम ऋषि के पवित्र स्थल में ब्लास्टिंग कर निकाला जा रहा क्रिस्टल, माफिया पहाड़ खोदकर कूट रहा चांद

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

31 अगस्त 2023

illegal mining: Crystal being extracted by blasting in the holy place of Gautam Rishi, illegal mining

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की गड़सा घाटी के तहत आने वाले मनिहार गांव के देवता गौतम ऋषि के पवित्र स्थल गौमुखी में ब्लास्टिंग कर क्रिस्टल निकाला जा रहा है। क्रिस्टल माफिया पवित्र स्थल में कीमती क्रिस्टल निकालकर चांदी कूट रहा है।

क्रिस्टल निकालने के लिए माफिया ने यहां पर टैंट लगाकर मजदूर लगाए हैं। करीब 20 से अधिक मजदूर अवैध खनन कर रहे हैं। इसको लेकर देव समाज में रोष है। अवैध खनन का सिलसिला अगर इसी तरह से चलता रहा तो खुदाई वाली जगह से भारी भूस्खलन भी हो सकता है। इससे गड़सा क्षेत्र में भयंकर तबाही होगी।

गौरतलब है कि गड़सा में इस बरसात में बादल फटने से भारी तबाही हुई थी। बुधवार गौतम ऋषि के पुजारी खुशी राम ने कहा कि मनिहार गांव के पीछे देवता गौतम ऋषि के पवित्र स्थल गौमुखी में ब्लास्टिंग से क्रिस्टल निकाला जा रहा है। विभाग द्वारा अभी तक क्रिस्टल माफिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है।

उन्होंने कहा कि क्रिस्टल माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। दूसरी ओर अब वन विभाग की भूमिका पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। आखिर खुलेआम ब्लास्टिंग कर क्रिस्टल निकालने वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। इस संबंध में आरओ हुरला अमीर चंद ने कहा कि मौके पर टीम भेजी जाएगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news