इस महीने 950 रुपये का मिलेगा घरेलू गैस का सिलिंडर

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

2 सितंबर 2023

Domestic gas cylinder will be available for Rs 950 this month

हिमाचल प्रदेश में इस माह घरेलू गैस सिलिंडर 950 रुपये में मिलेगा। बीते दिनों केंद्र ने घरेलू सिलिंडर के दाम 200 रुपये घटाए हैं। इस माह के लिए सिलिंडर 950 रुपये में मिलेगा, 55 रुपये होम डिलीवरी का अतिरिक्त शुल्क रहेगा। उपभोक्ताओं को 31.83 रुपये की सब्सिडी बैंक खाते में आएगी। उधर, व्यावसायिक सिलिंडर के दाम 159 रुपये घटे हैं, जो डिलिवरी शुल्क के साथ 1,711 रुपये में मिलेगा।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news