सोलन के चिल्ड्रन पार्क में बच्चो के लिए लगाए गए झूलो पर झूल रहे लोग, नगर निगम की मनाही के बाद भी नहीं आ रहे बाज।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

2 सितंबर 2023

सोलन शहर के माॅल रोड पर पार्क बच्चों के खेलने के लिए बनाया गया है जिसमें बच्चे झूला झूल सके वह खेल सके इसी को देखते हुए नगर निगम सोलन ने पार्क में बच्चों के खेलने के लिए झूले भी लगवाए थे और साथ में बोर्ड भी लगाया था कि 14 वर्ष से ज्यादा के व्यक्ति झूले पर ना बैठे क्योंकि ऐसा करने से झूले टूट जाते हैं लेकिन सोलन शहर वासी इस बात को मानने के लिए तैयार ही नहीं है नगर निगम के बार-बार मना करने के बाद भी लोग झूलों पर बैठते हैं जिस कारण से वह टूट जाते हैं।

इस विषय पर जानकारी देते हुए लोगो ने बताया कि यह पार्क बच्चों के खेलने के लिए बनाया गया है और इसमें लगे झूले भी बच्चों के खेलने के लिए है लेकिन 14 वर्ष से अधिक के लोग भी इन झूलों में झूलते हैं जिस कारण से झूले टूट जाते हैं नगर निगम द्वारा बोर्ड भी लगाया गया है जिसमें साफ-साफ लिखा है कि 14 वर्ष से अधिक के व्यक्ति झूले पर ना बैठे उसके पश्चात भी लोगों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सोलर के चिल्ड्रन पार्क में एक पेड़ है जो कि आधा गिर चुका है प्रशासन द्वारा उसे पेड़ को जड़ से निकलवाना चाहिए जिससे कोई बड़ा हादसा सामने ना आए।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news