
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
4 सितंबर 2023
सोमवार को हिमाचल प्रदेश बहुजन समाज पार्टी द्वारा संविधान बचाओ देश बचाओ पर उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बहुजन समाजवादी पार्टी का कहना है कि संविधान को खत्म करने की बात की जा रही है लेकिन वह चाहते हैं कि संविधान को बचाए रखा जाए।
इस विषय पर जानकारी देते हुए बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार भाटिया ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी संविधान बदलना चाहते हैं उनका कहना है कि अगर संविधान ही नहीं होगा तो अत्याचार बढ़ते जाएंगे इसलिए उनका कहना है कि संविधान को बचाए रखना जरूरी है साथ ही उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि यह दोनों पार्टियों राजनीति करने में लगी है लेकिन आपदा प्रभावित लोगों को राहत नहीं दी जा रही है एक तरफ केंद्र सरकार कहती है कि वह फंड रिलीज कर चुकी है वहीं कांग्रेस कहती है कि केंद्र सरकार ने अभी फंड रिलीज नहीं किया है।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





