नए कोर्सों में अभ्यर्थियों ने दिखाई दिलचस्पी, 50 प्रतिशत सीटें भरीं

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

5 सितंबर 2023

ITI: Candidates showed interest in new courses, 50 percent seats filled

हिमाचल प्रदेश के 17 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में शुरू किए छह नए कोर्सों के प्रति अभ्यर्थियों में खासा क्रेज देखने को मिला है। नए शुरू हुए कोर्सों में 50 फीसदी से अधिक सीटें भर चुकी हैं। अब कुछेक ट्रेड ही ऐसे बचे हैं, जिनमें अभ्यर्थियों की कमी नजर आई है। जबकि अन्य कोर्सों के लिए 8 से 10 सीटें भी शेष बची हैं। प्रदेश में 151 राजकीय और 135 निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 63 विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। नए शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रदेश के 17 विभिन्न आईटीआई में छह नए कोर्स भी शुरू किए हैं।

इनमें मेकेनिकल इलेक्ट्रिक व्हीकल, सोलर तकनीशियन, फाइबर टू होम टेक्नीकल, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, मेंटेनेंस मैकेनिक और टेक्नीशियन मेक्ट्रोनिक्स शामिल हैं। आईटीआई में रिक्त पड़ी सीटों को भरने के लिए चार सितंबर को स्पॉट राउंड काउंसलिंग हुई थी। पांच, छह और आठ सितंबर को भी संस्थान स्तर पर स्पॉट काउंसलिंग होगी। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस दौरान जहां पहले से चल रहे कोर्सों को अभ्यर्थी मिलेंगे, वहीं नए शुरू हुए कोर्सों में शेष बची सीटें भी भर जाएंगी। तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण हिमाचल के निदेशक विवेक चंदेल ने बताया कि आईटीआई में रिक्त सीटों को भरने के लिए संस्थान स्तर पर स्पॉट राउंड प्रक्रिया का आयोजन किया जा रहा है। स्पॉट राउंड आठ सितंबर तक आयोजित किए जाएंगे। नए शुरू किए गए कुछेक कोर्सों में सीटें नाममात्र की ही बची हैं, जबकि कुछेक में अभी सीटें भरने को हैं।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news