इटरनल यूनिवर्सिटी एवं अकाल अकादमी बरु साहिब में मनाया गया शिक्षक दिवस

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

5 सितंबर 2023

बरु साहिब में दो दिवसीय शिक्षक दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया  पहले दिन के कार्यक्रम में इटरनल यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने अपने अपने कॉलेज को प्रदर्शित किया और सभी को अपने कॉलेज में चल रहे रिसर्च प्रोग्राम्स एवं कोर्सेज के बारे में जानकारु दी। इस कार्यक्रम का उद्धघाटन कलगीधर ट्रस्ट बरु साहिब के प्रेसिडेंट एवं इटरनल यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ दविंदर सिंह जी एवं कलगीधर ट्रस्ट की मुख्य एडवाइजर डॉ नीलम कौर जी ने अपने हाथों से किया। छात्राओं द्वारा प्रदर्शनी एवं जलपान के स्टाल भी लगाए गए

दूसरे दिन के कार्यक्रम में अकाल अकादमी के स्टूडेंट्स ने शिक्षक दिवस में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया  उन्हीने अपने हाथ के हुनर से ग्रीटिंग् कार्ड्स, पेंटिंग्स एवं पोस्टर मेकिंग से सभी को प्रभावित और आकर्षित किया छात्रों ने अपने प्रिय शिक्षकों के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए । स्कूली छात्रों के लिए यह दिन उत्सव का दिन होता है । इस दिन बच्चे चॉकलेट और मिठाइयां व अन्य तरह की ग्रीटिंग भी टीचर्स को देते हैं। इस दिन छात्र अपने शिक्षकों के लिए स्कूलों और कॉलेजों में सांस्कृतिक कार्यक्रम और कार्यक्रम आयोजित करते हैं। अकाल अकादमी के स्टूडेंट्स द्वारा लगाये गए स्टालस ने सभी को मोह लिया, एक स्टाल गुरबाणी एवं धार्मिक विषय पर भी लगाया गया जहां पर छात्रों ने गुरबाणी का पाठ किया।

भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यह दिन स्टूडेंट्स के जीवन को आकार देने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका वाले शिक्षकों को समर्पित है। हमारे यहां यह दिन इसी तारीख को मनाने का अपना अलग महत्व है। दरअसल, यह दिन खासतौर पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में मनाया जाता है, जिनका जन्म 5 सितंबर, 1888 को हुआ था।

इस कार्यक्रम ने अंत में सभी शिक्षकों को रात्रि भोज के लिए कलगीधर ट्रस्ट की मुख्य एडवाइजर आदरणीय डॉक्टर नीलम कौर जी द्वारा आमंत्रित किया गया, जो की शिक्षकों के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है I लगभग 36 साल पहले, संत बाबा इकबाल सिंह जी ने केवल 5 छात्रों से शुरू की थी अकाल एकेडमी, और आज वह उत्तरी भारत के सबसे बड़े ग्रामीण स्कूल चेन में बदल गई हैI जिसमें लगभग 60,000 छात्र अपनी शैक्षिक यात्रा पूरी कर रहे हैं।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news