अब पालतू श्वान के लिए नही जाना पड़ेगा शहर से बाहर,होम डिलीवरी के माध्यम से मिलेंगे पेट डॉग्स

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

8 सितंबर 2023

आज के दौर में हर इंसान एक ना एक पालतु जानवर अपने घर पर ही रखता है अधिकतर लोग श्वान को अपने घर पर रखना पसंद करते है क्योंकि कुत्ते इंसानों के साथ बहुत जल्दी घुल मिल जाते है और इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त बन जाते है ।पहले इन पालतू कुत्तों को खरीदने के लिए शहरवासियों को काफी मेहनत करनी पड़ती थी और साथ ही पैसा भी काफी खर्च हो जाता था परंतु अब जिला सोलन में अगर किसी को भी अपने घर में किसी जानवर को पालना है तो उन्हें घर बैठे ही अब होम डिलीवरी के माध्यम से अपना पेट काफी कम दामों पर घर पर ही मिल जायेगा।

ु  सोलन के ही रहने वाले अंश पिछले 4सालो से पालतू श्वान और कैट शहरवासियों को उपलब्ध करवा रहे है बातचीत के दौरान अंश ने बताया की वह पिछले चार सालों से यह कार्य कर रहे है और अभी तक वह 600से ज्यादा श्वान सेल कर चुके है उनका कहना है की वह कुत्तों से बहुत प्यार करते है और आजकल सबसे ज्यादा कुत्तों में बिकने वाली प्रजाति हस्की है जिसको यूथ काफी पसंद कर रहा है और यह श्वान काफी समझदार और देखने में भी काफी आकर्षक होता है आजकल इसकी डिमांड काफी बढ़ गई है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news