G20 समिट में जिला सोलन की मशरूम का भी लगा स्टॉल विदेशियों ने भी की जिला सोलन की मशरूम की सराहना

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

10 सितंबर 2023

G20 समिट के पहले दिन भारत मंडपम एक एतिहासिक कार्यक्रम का गवाह बना. जहां से दुनिया को शांति और तरक्की का संदेश दिया गया. दिन भर बैठकों का दौर जारी रहा.. दो सत्र में जी-20 का ये कार्यक्रम हुआ, जिसमें हिंदुस्तान की तरक्की और ताकत की झलक देखने को मिली. भारत ने ऐहसास कराया कि ये 21वी सदी उसकी है, जिसमें ये जी-20 का शिखर सम्मेलन एक बड़ा नींव का पत्थर साबित होने वाला है दिल्ली में चली g20 समिट में जिला सोलन के डीएमआर का भी मशरूम स्टाल लगा हुआ था

जिसमें सात तरह की मशरूम लगाई गई थी खूंब अनुसंधान एवं निदेशालय निदेशक बीपी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कल 7 तरह की मशरूम का स्टॉल जी-20 की समिट में लगाया गया था जिसे विदेशियों ने काफी सराहा है उनका कहना है कि केंद्र सरकार भी मशरूम को प्रमोट कर रही है और पिछले 5-6 सालों में मशरूम के उत्पादन में तीन गुना वृद्धि हुई है उनका कहना है कि इस समय भारत में 10000 टन मशरूम का उत्पादन किया जाता है

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news