खुंभ अनुसंधान सोलन में प्रदर्शित एक लाख की मशरूम बनी मुख्य आकर्षण का केंद्र

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

10 सितंबर 2023

खुम्भ अनुसंधान सोलन में आज मशरूम मेले का आयोजन किया गया जिसमें प्रदर्शित एक लाख की मशरूम मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी मशरूम के बारे में जानकारी देते हुए डॉक्टर सतीश ने बताया कि कीड़ा जड़ी एक तरह की मशरुम होती है जोकि एक पैरासाइट के रूप में बड़ी होती है। इसमें काफी सारे एंटी ऑक्सीडेंट्स मौजूद हैं, जो पौष्टिक तत्वों से भरपूर होते हैं। यह मशरूम इन्फ्लेमेशन को ठीक करने में भी सहायक है। इनका सूखा हुआ भाग सप्लीमेंट के रूप में प्रयोग होता है।

अगर एक्सरसाइज की परफॉर्मेंस बेहतर बनाना चाहते हैं तो भी कीड़ा जड़ी का सेवन करना लाभदायक रहता है। इसका प्रयोग दवाई के रूप में भी किया जा सकता है और यह कैंसर के इलाज के रूप में प्रयोग होता है। जीवा आयुर्वेद, निदेशक, डॉ प्रताप चौहान के अनुसार कीड़ा जड़ी महत्वपूर्ण एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटीइंफ्लमेटरी एंजाइम्स और विटामिन के गुणों से भरपूर औषधि है। जिसे बहुत सी गंभीर बीमारियों में इलाज के लिए प्रयोग किया जा सकता है।

कीड़ा जड़ी में एंटी कैंसर गुण होते हैं। इनमें ऐसे गुण होते हैं जो कैंसर सेल्स की वृद्धि को रोकते हैं, जिससे कैंसर सेल्स शरीर में फैल न सकें। ट्यूमर को छोटा करने में भी यह फायदेमंद है। कीड़ा जड़ी एक तरह से एंटी कैंसर एजेंट का काम करती हैं। इसके इथेनॉल एक्सट्रैक्ट में भी हाई साइटो टॉक्सिक पदार्थ होते हैं जो कैंसर सेल्स को खत्म करने में सहायक होते हैं

कीड़ा जड़ी के कुछ एक्टिव कॉम्पोनेंट्स में थकान कम करने वाले गुण होते हैं। इसके सप्लीमेंट का प्रयोग करने से हाई इंटेंस एक्सरसाइज करते समय टॉलरेंस लेवल बढ़ता है। इसके सेवन से शरीर में एटीपी मॉलिक्यूल का उत्पादन बढ़ता है, जो एक्सरसाइज करते समय शरीर में ऑक्सिजन लेवल बढ़ाता है। अगर थोड़ी देर एक्सरसाइज करते ही थक जाते हैं तो इसका सेवन जरूर करें।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news