
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
13 सितंबर 2023
क्षेत्रीय अस्पताल में मंगलवार को रेडियोलॉजिस्ट के शिमला में बैठक में जाने से अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाए। इसके चलते मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था आपात स्थिति में कई मरीजों को अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए निजी क्लीनिकों में जाना पड़ा। अस्पताल में एक ही रेडियोलॉजिस्ट होने के चलते मरीजों को समस्या झेलनी पड़ रही है। हालांकि अस्पताल प्रशासन ने अतिरिक्त चिकित्सक देने के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा है। क्षेत्रीय अस्पताल में रोजाना 1500 की ओपीडी रहती है। इन दिनों अधिक मौसम में बदलाव के चलते अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है। ऐसे में एक ही रेडियोलॉजिस्ट होने से असर सीधा मरीजों पर पड़ रहा है। रेडियोलॉजिस्ट के छुट्टी जाने पर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड नहीं होते हैं। मजबूरन मरीजों को अस्पताल से बाहर अल्ट्रासाउंड करवाने पर मजबूर होना पड़ता है। अस्पताल में रोजाना करीब 50 अल्ट्रासाउंड होते हैं लेकिन मंगलवार को एक भी अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाया था
उधर, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसएल वर्मा ने बताया कि रेडियोलॉजिस्ट को शिमला में बैठक में जाना पड़ा, जिसके चलते अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाए थे वर्तमान में एक ही रेडियोलॉजिस्ट है। अतिरिक्त रेडियोलॉजिस्ट के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा गया है।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





