हिमाचल प्रदेश के स्कूल-कॉलेजों में नशा रोकने के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

15 सितंबर 2023

Special campaign will be run in schools and colleges for drug prevention, Directorate of Education issued inst

हिमाचल प्रदेश के स्कूल-कॉलेजों में नशा रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल के हस्तक्षेप के बाद शिक्षा निदेशालय ने इस बाबत निर्देश जारी कर दिए हैं। इस अभियान में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अलावा स्थानीय पंचायतों का सहयोग लिया जाएगा।

उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा की ओर से इस संदर्भ में सभी जिला उपनिदेशकों को पत्र जारी कर दिए हैं। राज्यपाल को बीते दिनों अंतरराष्ट्रीय हिंदू सेवा संघ की ओर से पत्र देकर शिक्षण संस्थानों में नशे की रोकथाम के लिए अपील की गई थी। पत्र में कहा था कि प्रदेश में तेजी से फैल रहा नशे का कारोबार चिंता का विषय है। संघ ने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने का फैसला लिया है।

इस अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षण संस्थानों की सहभागिता भी जरूरी है। यहां पुलिस और स्वास्थ्य विभाग और पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से जागरूक किया जाना चाहिए। राज्यपाल ने इस पत्र को कार्यवाही के लिए शिक्षा विभाग को भेजा था। अब शिक्षा विभाग ने प्रदेश में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान को चलाने का फैसला लिया है।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news