तानिया ने लंदन में बढ़ाया मान, प्रदेश की संस्कृति पर प्रस्तुत किया शोध पत्र

#खबर  अभी अभी बिलासपुर ब्यूरो*

16 सितंबर 2023

Tania Research Paper on Himachal Pradesh Culture in London Cambridge University Clare College

बिलासपुर जिले की तानिया शर्मा ने लंदन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के क्लेयर कॉलेज में हिमाचल प्रदेश की संस्कृति पर एक शोध पत्र प्रस्तुत कर प्रदेश का मान बढ़ाया है। तानिया शर्मा ने 11 से 13 सितंबर तक प्रतिष्ठित कैंब्रिज विश्वविद्यालय में आयोजित हुई अंतरराष्ट्रीय वार्षिक कांफ्रेंस में (देवबंद) कुल्लू जिला की प्रकृति और सांस्कृतिक मूल्यों को संरक्षित करने की स्थानीय तकनीक विषय पर अपना शोध पत्र दुनिया भर से आए प्रतिभागियों और शिक्षाविदों के सम्मुख प्रस्तुत किया।

जिले की घुमारवीं तहसील के कगड़ानी गांव निवासी तान्या शर्मा के पिता डॉ. मदनमोहन शर्मा हिमाचल प्रदेश सरकार के बागवानी विभाग से निदेशक के रूप में सेवानिवृत हुए हैं। उनकी माता इंदिरा शर्मा जवाहर नवोदय विद्यालय चंडीगढ़ से अंग्रेजी विषय की प्रवक्ता के रूप में सेवानिवृत्त हुई हैं।

तानिया देश के प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली से मॉडर्न हिस्ट्री में एमए कर चुकी हैं और इस विषय में नेट और जेआरएफ  की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वर्तमान में यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद से पीएचडी कर रही हैं ।

#खबर  अभी अभी बिलासपुर ब्यूरो*

Share the news