
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
18 सितंबर 2023

विधानसभा के मानसून सत्र के लिए भाजपा के आरोपों का जवाब देने के लिए कांग्रेस विधायक दल ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। सोमवार दोपहर 2:00 से शुरू होने वाली विधानसभा की कार्रवाई को देखते हुए कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह की अध्यक्षता में हो रही बैठक में सभी मंत्री और कांग्रेस विधायक ओक ओवर में मौजूद है।
सत्र के पहले दिन ही सदन में हंगामे के आसार हैं। विपक्ष भारी बारिश से हिमाचल प्रदेश पर आई आपदा को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास करेगा तो कांग्रेस केंद्र सरकार से पर्याप्त मदद न मिलने की बात कर भाजपा पर पलटवार करेगी।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू सदन में इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का प्रस्ताव पारित करने का प्रस्ताव रखेंगे, जिसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। 25 सितंबर तक चलने वाले इस मानसून सत्र में सात बैठकें प्रस्तावित हैं। यह चौदहवीं विधानसभा का तीसरा सत्र होगा।
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*





