
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
19 सितंबर 2023

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे साथ राहत पैकेज मांगने दिल्ली चलो, हौसला नहीं है तो हमसे लो। अधिकार लेने के लिए डरो मत। सदन में सीएम सुक्खू ने जयराम पर निशाना साधते हुए कहा कि आप सीधे बोलें कि हमको दिल्ली जाने ले लिए डर लगता है। हम बात नहीं कर सकते। जब तक विशेष पैकेज नहीं आया तो कोई केंद्रीय सहायता नहीं मिली। हम अपने स्तर पर पैकेज देंगे। आपका दायित्व है कि केंद्र से विशेष पैकेज मांगे। आप डबल इंजन सरकार की बात करते थे। यह आपदा भुज भूकंप, केदारनाथ आपदा और जोशीमठ त्रासदी से भी बड़ी है।
इन्हीं की तर्ज पर हिमाचल की इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाना चाहिए। विपक्ष सदन में लौटा तो बोले कि अच्छा हुआ कि भाजपा विधायक प्रस्ताव पेश करने के समय आ गए। मुख्यमंत्री ने इसके बाद सदन में हिमाचल प्रदेश की त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की सिफारिश में प्रस्ताव रखा। सीएम ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का यह कहना सही नहीं है कि मानसून को लेकर पहले बैठक नहीं हुई, जबकि यह जून में हो चुकी थी। सीएम ने सदन में हिमाचल में राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का सरकारी संकल्प प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री ने विपक्षी विधायकों से भी संकल्प का समर्थन करने का आग्रह किया।
सुक्खू ने कहा कि भाजपा विधायकों ने तो एक महीने का वेतन अभी तक नहीं दिया है। यही लोग कहते रहे कि आपदा के चलते मानसून सत्र बुलाओ, पर अब सहयोग नहीं कर रहे हैं। बच्चों ने भी गुल्लक तोड़कर मदद की। वर्तमान आपदा के कारण राज्य के संसाधन गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं। प्रदेश को एक राहत पैकेज की तुरंत आवश्यकता है। इससे पूर्व कभी ऐसी आपदा नहीं हुई।गडकरी ने जो कहा – उसमें अभी तक कुछ नहीं आया
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश को राहत के लिए हेलिकॉप्टर जो दिए, उसके 36 करोड़ अभी देने हैं, इन्होंने नहीं दिए हैं। वे रिलीफ के लिए हमने मांगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जो कहा – उसमें से अभी तक कुछ नहीं आया है। 10 करोड़ राज्य सरकार ने खुद एनएच के लिए दिया।
जयराम के इलाके में लकड़ियां निकलीं, पर मैंने कोई इंक्वायरी नहीं करवाई : सीएम
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सदन में कहा कि जब रेंजर ने कहा कि कहीं से लकड़ियां आई हैं तो उनको बताया कि पता कर लो। इंक्वायरी कोई नहीं करवाई। सुक्खू ने यह बात थुनाग में बहकर आई लकड़ियों के बारे में कही।
अगर केंद्र ने ही सब कुछ करना है तो आप लोग किसलिए हैं : जयराम
बलवीर वर्मा ने रजनीश किमटा को घेरा, सुक्खू ने किया बचाव
कटोरे शब्द को लेकर घिरे अनिरुद्ध





