
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
21 सितंबर 2023

बाल विकास परियोजना कार्यालय मैहला के अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में करियां-1 में पोषण मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान स्थानीय संतुलित आहार की प्रदर्शनी लगाई गई। इस दौरान लाभार्थियों को गर्भावस्था के दौरान लिए जाने वाले आहार के बारे में वृत्त सुपरवाइजर नीलम की ओर से विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में विकास शर्मा जिला समन्वयक पोषण अभियान ने महिला एवं वाल विकास की ओर से हिमाचल के विलुप्त व्यंजनों को बनाया। इसके बाद व्यंजन के फायदे बताते हुए पांच मिनट के एक विडियो को विभाग के सोशल मीडिया पेज पर शेयर करने और चयनित 20 प्रतिभागियों को 1, 000 रुपये की इनामी राशि के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम मे आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका और स्थानीय महिलाओं ने भाग लिया।
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*





