
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
28 सितंबर 2023

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का विधिक अध्ययन संस्थान यूआईएलएस शिमला 28 और 29 सितंबर को राष्ट्रीय युवा संसद की मेजबानी कर रहा है। इसमें देशभर के विधि संस्थानों से सौ से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। राष्ट्रीय युवा संसद में समान आचार संहिता विषय पर प्रतिभागी चर्चा करेंगे
युवा संसद में पहले दिन न्यायाधीश न्यायमूर्ति चंद्र भूषण बारोवालिया बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। विवि के प्रति कुलपति प्रो. राजिंद्र वर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। पंजाब विश्वविद्यालय के विधि विभागाध्यक्ष प्रो. देविंद्र सिंह ने मुख्य वक्ता के तौर पर शिरकत की।
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*





