
#खबर अभी अभी धर्मशाला ब्यूरो*
28 सितंबर 2023

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी वनडे विश्व कप की ट्रॉफी पहुंचने पर धर्मशाला पूरी तरह क्रिकेट के रंग में रंग गया। बुधवार को आईसीसी वनडे विश्व कप की ट्रॉफी धर्मशाला लाई गई। धर्मशाला पहुंचने से पहले कई स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। क्रिकेट प्रेमियों ने ट्रॉफी के साथ सेल्फी भी ली। क्रिकेट स्टेडियम में जमकर आतिशबाजी की गई। लेजर शो से पूरा स्टेडियम जगमगा उठा। गगल स्थित कांगड़ा हवाई अड्डे पर सुबह साढ़े आठ बजे विश्व कप ट्रॉफी के पहुंचने पर एचपीसीए की ओर से भव्य स्वागत किया गया।
बैंडबाजों और नाटी से स्वागत किया गया। सुबह नौ बजे कांगड़ा हवाई अड्डे से ट्रॉफी को खुली जीप में पहले गगल चौक लाया गया जहां विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने हाथें में तिरंगा लेकर स्वागत किया। ट्रॉफी पौने 11 बजे शहीद स्मारक पहुंची। यहां कुछ देर रखने के बाद कोतवाली बाजार होते हुए मैक्लोडगंज के मुख्य चौक ले जाएगा गया। यहां पर तिब्बतियन स्कूल के बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर ट्रॉफी का स्वागत किया। मैक्लोडगंज से ट्रॉफी को दलाईलामा मंदिर होते हुए धर्मशाला लाया गया।
चाय के बागान में फोटोशूट के बाद ट्रॉफी को स्टेडियम में रखा गया। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में शाम को आईसीसी विश्व कप ट्रॉफी के स्वागत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में हिमाचल क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषि धवन और सुषमा वर्मा भी उपस्थित रहीं। इस दौरान अरुण धूमल ने स्टेडियम के बीच रखी आईसीसी वनडे विश्व की ट्रॉफी का अनावरण किया। पहाड़ी नाटी, लेजर शो और आतिशबाजी की गई। इस दौरान एचपीसीए के अध्यक्ष आरपी सिंह, सचिव अवनीश परमार, कोषाध्यक्ष विक्रम सिंह, संयुक्त सचिव विशाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।
#खबर अभी अभी धर्मशाला ब्यूरो*





