
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
28 सितंबर 2023
बाल विकास परियोजना, धर्मपुर पर्यवेक्षिका वृत कसौली लज्जा बिन्द्रा की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी केन्द्र चामियाँ में पोषण माह के अंतर्गत स्वास्थ्य जाँच, अन्नप्राश्न, विभागीय योजनाओं की जानकारी, एच.डी.ऐफ़.सी बैंक से संबंधित जानकारी लोगों को प्रदान की गई।
आज के इस पोषण माह के मुख्य अतिथि डॉ शिवानी ने सभी महिलाओं को पौष्टिक आहार, स्वास्थ्य, स्वच्छता के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर एक बच्चे (विहान) का अन्नप्राश्न किया गया।
इस अवसर पर डॉ शिवानी, पर्यवेक्षिका, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कविता शांडिल, प्यारी देवी, जयमाला, आशा, कृष्णा देवी, ANM नीलम शर्मा, वार्ड सदस्य ताराचन्द, प्राथमिक पाठशाला शिक्षिका श्रीमती चरणपाल किशोरिया तथा स्वयं सहायता समूह के सदस्य व पाठशाला के बच्चे मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





