वोल्वो बसों में सफर करने पर यात्रियों को किराये में 10 से 20 फीसदी की छूट

#खबर अभी अभी धर्मशाला ब्यूरो*

2 अक्तूबर 2023

HRTC Volvo buses 10 to 20 percent discount for six months on smart card

हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम अब वोल्वो बसों में सफर करने पर यात्रियों को किराये में 10 से 20 फीसदी की छूट देगा। 1 अक्तूबर से 31 मार्च तक इस योजना के तहत यात्रियों को छूट का प्रावधान रहेगा। निगम अपने लग्जरी यात्रियों को भी स्मार्ट कार्ड की सुविधा मुहैया करवाएगा। योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को 20 प्रतिशत की छूट निगम की लग्जरी बसों में उपलब्ध करवाई जाएगी, जबकि आम नागरिकों के लिए 10 प्रतिशत की छूट रहेगी।

लग्जरी बसों में स्मार्ट कार्ड को मान्य बनाने के पीछे निगम का तर्क है कि वोल्वो बसों में भी यात्रियों को छूट का लाभ मिल सके। पहले पहले यह सुविधा एसी बसों में दी जाती थी, लेकिन अब एसी बसों में पहले ही किराया कम किया गया है। इस वजह से अब केवल वोल्वो बसों में ही स्मार्ट कार्ड की सुविधा रहेगी।

इस छूट का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए बुकिंग काउंटरों, आरएम कार्यालयों और बस अड्डों पर लोग अपना स्मार्ट कार्ड बनवा सकते हैं। उधर, डीएम धर्मशाला पंकज चड्ढा ने पुष्टि करते हुए कहा कि अब निगम वोल्वो बसों में स्मार्ट कार्ड को मान्य करने जा रहा है।

#खबर अभी अभी धर्मशाला ब्यूरो*

Share the news