पटवारी एवं कानूनगो महासंघ तहसील इकाई रामशहर ने मुख्यमंत्री को उपमंडलाधिकारी नागरिक नालागढ के माध्यम से सौंपा ज्ञापन

#खबर अभी अभी रामशहर ब्यूरो*

 3 अक्टूबर 2023

पटवारी एवं कानूनगो महासंघ तहसील इकाई रामशहर ने मुख्यमंत्री  को उपमंडलाधिकारी नागरिक नालागढ के माध्यम से हाल ही मे भू राजस्व अधिनियम में सरकार द्वारा किए गए संशोधन में समय सीमा वाले बिंदु पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आपत्ति दर्शाई है। रामशहर महासंघ प्रधान सुमित ठाकुर ने बताया कि लोगों के काम समय से पूरे हो इसका कभी विरोध नहीं करता । लेकिन किसी भी तरह के काम को समय रहते पूरा करने के लिए फील्ड कर्मचारियों की जो मूलभूत जरूरतें है उनकी पूर्ति भी तो जरूरी है खाली पदो को भरा जाना भी अति आवश्यक है

पटवारी एवं कानूनगो के कामों की लिस्ट पर अगर नजर डाली जाये तो किसी का भी सर चकरा जाये। ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय से स्टेट यूनियन के सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए समय की मांग की है। शान्तिपूर्वक तरीके से सब हल हो जाये महासंघ इसके हक में है नहीं तो आंदोलन को अगले स्तर पर लेकर जाने पर भी विचार हो रहा है। इस मौके पर राम शहर से महासंघ प्रधान सुमित, महासचिव सुरेश, चंदन, देवराज, सुनील, अश्वनी, कमल,मनोज, रमेश और निशा राम, ओम प्रकाश मौजूद रहे।

#खबर अभी अभी रामशहर ब्यूरो*

Share the news