पंचायत समिति ननखड़ी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का नाम व पता सर्वसाधारण के लिए किया अधिसूचित

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

06 अक्टूबर 2023

उपायुक्त शिमला, आदित्य नेगी ने जिला शिमला की पंचायत समिति ननखड़ी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का नाम और पता सर्वसाधारण की जानकारी हेतु अधिसूचित किया है। अधिसूचना के अनुसार नवनिर्वाचित अध्यक्ष का नाम रीता, पत्नी प्यारे लाल है और वह गांव बरोली, डाकघर दनावली, तहसील ननखड़ी, जिला शिमला 172021 की रहने वाली हैं। इसी प्रकार, नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष का नाम शेर सिंह खूंद पुत्र भगत राम है और वह गांव अड्डू, डाकघर दनावली, तहसील ननखड़ी, जिला शिमला 172021 के रहने वाले हैं।
उल्लेखनीय है कि पंचायत समिति ननखड़ी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के कारण रिक्त हुए पद को भरने हेतु दिनांक 04 अक्टूबर 2023 को उप-चुनाव संपन्न हुए हैं निर्वाचित हुए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का परिणाम पीठासीन अधिकारी से हिमाचल प्रदेश पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के नियम 85 व 86 के प्रावधानुसार प्रारूप-42 पर प्रकाशित किया जा चुका है।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news