
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
8 अक्तूबर 2023

वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शनिवार रात समीरपुर में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात की। दोनों नेताओं में करीब डेढ़ घंटा वार्ता हुई। इस मुलाकात को मानहानि से जुड़े एक मामले से जोड़कर देखा जा रहा है।
समीरपुर स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह में दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई। उल्लेखनीय है कि जयराम रमेश ने 2 अगस्त 2015 को मीडिया में धूमल के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे। धूमल ने इन आरोपों को झूठ और उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने वाले बताए थे। जयराम रमेश के आरोपों के खिलाफ प्रेम कुमार धूमल ने शिमला स्थित जिला न्यायाधीश की अदालत में अपने अधिवक्ता सुधीर ठाकुर के माध्यम से मानहानि याचिका नंबर 1-एस/1-2023/2015 दायर की थी।
माफी मांगने के बाद धूमल ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को माफ कर दिया था। आनंद शर्मा और मोतीलाल वोहरा के खिलाफ मामला चलाए रखने के निर्देश दिए थे। उधर, मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने किसी मुलाकात से इनकार किया है।
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*





