कॉलेज टीचर एसोसिएशन की पहली महिला अध्यक्ष बनीं डॉ. बनिता

#खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो*

11 अक्तूबर 2023

Dr Banita saklani first woman president of himachal college teachers association

हिमाचल प्रदेश राजकीय महाविद्यालय प्राध्यापक एसोसिएशन के चुनावों में इस बार डॉ. बनिता कुमारी सकलानी को भारी मतों से राज्य अध्यक्ष चुना गया है। बनिता एसोसिएशन की पहली महिला अध्यक्ष बनी हैं। बनिता का जन्म सरकाघाट में वर्ष 1983 में हुआ है और इनकी प्रारंभिक पढ़ाई बलद्वाड़ा स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई सरकाघाट महाविद्यालय में हुई है

बनिता ने हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय शिमला से वनस्पति विज्ञान विषय में एमएससी और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की पढ़ाई पूरी की है। वर्ष 2017 में हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन से कॉलेज कैडर (वनस्पति विज्ञान) की परीक्षा उत्तीर्ण कर सहायक प्रोफेसर का पद हासिल किया।

वर्ष 2017 से उच्च शिक्षा विभाग में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर अपनी सेवाएं दे रही है। बनिता की माता अध्यापिका के पद से सेवानिवृत्त हुई हैं। पिता भारतीय सेना से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं।

#खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो*

Share the news