नाचन में किरतपुर-मनाली फोरलेन पर चार जगह बनेंगे फुटओवर ब्रिज

#खबर अभी अभी मंड़ी ब्यूरो*

12 अक्तूबर 2023

Four foot over bridges will be built in Nachan
किरतपुर-मनाली फोरलेन पर भरजवाणु से डडौर के बीच नाचन क्षेत्र के पांच किलोमीटर भाग पर पांच फुटओवर ब्रिज बनेंगे। फोरलेन पर नौलखा, तरोट, कनैड और भौर में चार फुटओवर ब्रिज बनाने के लिए भूतल परिवहन मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। इसके लिए जल्द टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। फुटओवर ब्रिज बनने से नाचन क्षेत्र की चौक, छात्तर, कनैड, भौर और दुगराईं पंचायतों की लगभग 12 हजार आबादी लाभान्वित होगी।
नाचन विधानसभा के विधायक विनोद कुमार ने भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष दिल्ली में यह मामला उठाया था। इस पर संज्ञान लेते हुए भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भरजवाणु से डडौर के बीच नाचन क्षेत्र में फोरलेन के पांच किलोमीटर भाग पर फुट ओवर ब्रिज बनाने को मंजूरी दे दी है। नाचन की पांच पंचायतों के हजारों लोगों में फोरलेन के ऊपर से आसपास आवागमन करने में आसानी होगी।

नाचन विधायक विनोद कुमार ने बताया कि चार को मंजूरी मिल गई है और पांचवें फुटओवर ब्रिज के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। विधायक ने नितिन गडकरी के समक्ष फुट ओवर ब्रिज, लोगों के मकान और भूमि अधिग्रहण, फोरलेन प्रभावितों को मुआवजा प्रदान करने, ग्राउंड क्रॉसिंग और फोरलेन के नजदीक संपर्क सड़कों को सौ-सौ मीटर पक्का करने, भूमिगत विद्युत लाइन निर्माण और रेलिंग खोलने बारे मुद्दा उठाया था।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के निजी सचिव दीपक पाठक ने फुटओवर ब्रिज को मंजूरी मिलने की पुष्टि की है। बता दें कि फोरलेन पर कुछ क्षेत्रों क्रासिंग में आवाजाही अधिक है। यातायात के बीच यहां गुजरना किसी खतरे कम नहीं है। इन फुट ओवर ब्रिज के बनने से आवाजाही सुरक्षित होगी और सड़क हादसों में भी कमी आएगी।

#खबर अभी अभी मंड़ी ब्यूरो*

Share the news