मौसम बदलते ही अस्पताल में बढ़ने लगे वायरल के मरीज

#खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो*

12 अक्तूबर 2023

सर्दी का मौसम शुरू होते ही क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में सर्दी-खांसी-जुकाम और ज्वर यानि वायरल से पीड़ित मरीजों के मामलों में बढ़ोतरी होने लगी है। रोजाना क्षेत्रीय अस्पताल में औसतन 30 मामले पहुंच रहे हैं, जिन्हें चिकित्सक एहतियात बरतने के साथ ही चिकित्सीय सलाह दे रहे हैं। मौसम में बदलाव होते ही बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक वायरल की चपेट में आ रहे है

मंडी शहर में सुबह-शाम ठंड का असर देखने को मिल रहा है, जबकि दिन गर्मी का एहसास हो रहा है। इसी बीच छोटी-सी लापरवाही भारी साबित हो रही है। हालांकि अभी तक लोगों ने गर्म कपड़ों, रजाई-कंबल व हीटर, अंगीठी का प्रयोग शुरू नहीं किया है। दिनभर अच्छी धूप निकलने से मौसम में गर्माहट रहती है, लेकिन दोपहर बाद दिन ढलते ही सर्दी का एहसास होने लगता है।

ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश व हिमपात होने पर निचले इलाकों में सर्दी का असर देखने को मिल रहा है। नवंबर से मार्च के शुरू तक जिला में सर्दी का सीजन रहता है। मगर आजकल मौसम के बदलते ही शहर में सर्दी-खांसी और बुखार के मामलों में बढ़ोतरी होने लगी है। परिवार के सभी सदस्य भी इसकी चपेट में आने लगे हैं। हालांकि अधिकांश लोग अभी भी अस्पताल न पहुंच कर घरों में ही उपचार ले रहे हैं।

#खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो*

Share the news