
#खबर अभी अभी मंड़ी ब्यूरो*
12 अक्तूबर 2023

जोगिंद्रनगर (मंडी)। जोगिंद्रनगर नागरिक अस्पताल में दस साल बाद ऑपरेशन थियेटर की कम दृश्यता वाली लाइट को बदल दिया गया है। रोटरी क्लब के माध्यम से एक लाख से अधिक राशि खर्च कर आधुनिक एलईडी लाइट लगाई गई। इससे अब विशेषज्ञ चिकित्सकों को मेजर शल्य चिकित्सा करने में आसानी होगी।
नागरिक अस्पताल जोगिंद्रनगर के ऑपरेशन थियेटर में बुधवार को रोटरी क्लब के अध्यक्ष एनआर बरवाल, वरिष्ठ रोटेरियन अजय ठाकुर व पूर्व अध्यक्ष रहे रामलाल वालिया की मौजूदगी में पुरानी एलईडी लाइट को हटाकर नई एलईडी लाइट स्थापित की गई। इससे अस्पताल में मौजूद विशेषज्ञ चिकित्सों और अन्य चिकित्सा अधिकारियों में भी खुशी की लहर दौड़ आई।
अस्पताल में 2010 से संचालित ऑपरेशन थियेटर में लगी सर्जिकल लाइटों की स्थिति ठीक न होने से मेजर शल्य चिकित्सा को लेकर सर्जन विशेषज्ञ चिकित्सकों में दिक्कतें पेश आती थी। कई बार पत्थरी और हर्निया की सर्जरी के वक्त ऑपरेशन थियेटर में स्थापित लाइटों की कम रोशनी चुनौती बन जाती थी। मरीजों की जान पर जोखिम की अधिक संभावना को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने पुरानी लाईटों को बदलने को लेकर अनेकों प्रयास किए। जब बात नहीं बनी तो रोटरी क्लब ने स्वयं आगे आकर नई सर्जिकल एलईडी लाइट लगाने की व्यवस्था की।
उधर, एसडीएम जोगिंद्रनगर कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि अस्पताल के स्वास्थ्य संसाधनों पर रोटरी के माध्यम से लगातार खर्च की जा रही लाखों रुपये की धनराशि मरीजों के लिए लाभदायक साबित हो रही है। पूर्व में मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर, दवा और अन्य संसाधन उपलब्ध करवाने में रोटरी क्लब का सराहनीय सहयोग रहा है।
#खबर अभी अभी मंड़ी ब्यूरो*





