शिमला के जुन्गा में फ्लाइंग फेस्टिवल हुआ शुरू

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

12 अक्तूबर 2023

CM Sukhvinder Singh Sukhu inaugurated Shimla Flying Festival at Junga in District Shimla

शिमला शहर से सटे जुन्गा में आज फ्लाइंग फेस्टिवल शुरू हो गया है। सुबह साढ़े 11 बजे मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने फेस्टिवल का शुभारंभ किया। द ग्लाइड इन के प्रबंध निदेशक अरुण रावत भी इस मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान पैराग्लाइडर पायलट आसमान में कलाबाजियां करते नजर आए।

बीड़ बिलिग की तरह जुन्गा की कवाण घाटी को पैराग्लाइडिंग के लिए उपयुक्त माना गया है। उत्सव के दौरान भाषा एवं संस्कृति विभाग के सांस्कृतिक दलों की की ओर से कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। स्वयं सहायता समूहों की प्रदर्शनियां और फूड स्टाल भी लगाए गए हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए हिमाचली धाम की भी व्यवस्था की गई है।

उत्सव के लिए 60 से अधिक पैराग्लाइडर पायलटों ने करवाया है पंजीकरण
फेस्टिवल के लिए 60 से अधिक पायलटों ने पंजीकरण करवाया है। इनमें नेपाल के पैराग्लाइडर भी शामिल हैं। स्थानीय निवासी पंकज सेन, दीपक कुमार ने बताया कि जुन्गा एक रियासत की राजधानी रही है परंतु आज तक किसी भी सरकार ने ऐतिहासिक स्थल को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के प्रयास नहीं किए। जुन्गा में पहली बार फ्लाइंग फेस्टिवल हो रहा है। इससे उम्मीद है कि जुन्गा को पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा मिलेगा।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news