
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
13 अक्तूबर 2023

हिमाचल प्रदेश में इस साल मौसम ने साथ नहीं दिया, सेब की फसल भी बहुत कम हुई। किलो के हिसाब से नई व्यवस्था लागू होने से बागवानों को चोखे दाम मिले। शिमला जिले की ठियोग तहसील की धमांदरी पंचायत के बड़ोग निवासी राजेश शर्मा ने पिछले साल 124 पेटी सेब को 1200 के हिसाब से 1,48,000 रुपये में बेचा। इस साल महज 58 पेटियां ही हुईं। किलो के हिसाब से प्रति पेटी दाम करीब 1800 रुपये मिले। 58 पेटी में ही 1,04,400 कमाई हो गई।
राजेश के अनुसार किलो के हिसाब से बिक्री का और भी फायदा होगा, जब अगले साल यूनिवर्सल कार्टन प्रणाली लागू होगी। कुल्लू के आनी तहसील के माहवी निवासी नोवल ठाकुर हर साल 800 से 1000 पेटी सेब उत्पादन करते हैं और उनकी 2000 रुपये प्रति पेटी के हिसाब से 16 से 18 लाख कमाई होती है। इस साल उनके बगीचे में सिर्फ 200 पेटी सेब हुआ है। किलो के हिसाब से हर पेटी 3000 से 3500 के बीच बिकी। 200 पेटी में ही 6,40,000 कमाई हुई। नोवल का कहना है कि कम फसल में भी नई व्यवस्था से उन्हें लाभ हुआ।
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*





