
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
13 अक्तूबर 2023
अंतरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस को लेकर विभिन्न कार्यक्रम जिला में 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलाए जा रहे हैं इसी कड़ी में शुक्रवार को सोलन में अग्निशमन विभाग और जिला प्रशासन के द्वारा सोलन शहर के गंज बाजार में एक आगजनी की घटना को दर्शाया गया जिसके माध्यम से मॉक ड्रिल आयोजित की गई जिसमें स्कूली बच्चों स्थानीय व्यापारियों और लोगों को जागरूक किया गया कि किस तरह से आगजनी की घटना का सामना वे कर सकते हैं और इसे सुरक्षित बच सकते हैं।
तहसीलदार सोलन मुल्तान सिंह बन्याल ने बताया कि आज जिला स्तर पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है जिसमें आगजनी की घटना को दर्शाया गया है वहीं सोलन शहर के बाजारों में जो तंगी है उसको लेकर आज नगर निगम सोलन की टीम भी मौके पर मौजूद थी ताकि यदि भविष्य में आगजनी जैसी घटना शहर में बाजारों में सामने आती है तो उसे कैसे निपटा जा सके इसके लिए लोगों को आज जागरूक किया गया है। वहीं फायर स्टेशन सोलन के इंचार्ज कमलजीत तंवर ने बताया कि 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक आपदा न्यूनीकरण को लेकर अभियान जिला में चला हुआ है जिसको लेकर आज मॉक ड्रिल की गई है।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





