
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
13 अक्तूबर 2023
राजकीय महाविद्यालय सोलन में शुक्रवार को वूमेन सेल समिति द्वारा महाविद्यालय शिक्षकों एवम छात्रों के लिए ‘प्रिवेंशन ऑफ सेक्सुअल हैरेशमेंट एक्ट 2013 विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन करवाया गया। जिस विषय पर व्याख्यान प्रस्तुति के लिए हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय शिमला के ‘इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज’ की विधि विभाग की प्रवक्ता डाॅ सीमा कश्यप को मुख्य वक्ता के रुप में आमंत्रित किया गया।
इस आयोजन की मुख्य अतिथि के रुप में राजकीय महाविद्यालय, सोलन की प्राचार्या डा रीता शर्मा जी उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम में वूमेन सेल की संयोजक डाॅ रितु शर्मा सोनी के साथ समिति के अन्य सदस्यों में प्रो रेनू बाला, प्रो कल्पना भारद्वाज, प्रो बी एन कमल, प्रो दीपक गुप्ता सहित महाविद्यालय के शिक्षक एवम गैर शिक्षक वर्ग के साथ साथ समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहें। इस आयोजन में मुख्य वक्ता प्रो सीमा कश्यप ने ‘सेक्सुअल हैरेशमेंट एक्ट’,2013 पर अपने विचार सांझा करते हुए उसके प्रमुख प्रावधानों और उनकी उपयोगिता पर छात्रों एवम छात्राओं को जानकारी दी।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





