
#खबर अभी अभी कुल्लू ब्यूरो*
14 अक्तूबर 2023

फलस्तीन से लड़ाई के बीच वतन की रक्षा के लिए करीब 600 इस्राइली पर्यटक हिमाचल प्रदेश से स्वदेश लौट गए। कुल्लू जिले के मनाली, पार्वती घाटी और धर्मशाला में सैर-सपाटे के लिए पहुंचे ये पर्यटक इस्राइल पर हमास के हमले के बाद अपने देश और अपने परिवार वालों के प्रति चिंतित थे।
6 से 8 अक्तूबर तक मनाए गए सिमचट तोराह उत्सव के लिए अधिकतर इस्राइली पार्वती घाटी के कसोल में जमा हुए थे। इस बीच उनके देश पर आतंकी संगठन हमास ने हमला कर दिया। अपनों को खोने का डर और देशभक्ति का जज्बा लिए अधिकतर इस्राइलियों ने अपने देश का रुख किया। कई सैलानी 8 अक्तूबर की रात कसोल से टैक्सियों से दिल्ली रवाना हुए, तो कुछ भुंतर से हवाई जहाज में निकले।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू साक्षी वर्मा ने कहा कि जिले से अधिकतर सैलानी अपने वतन लौट गए हैं। अभी 20 से 30 इस्रालियों ही यहां रुके होने की बात सामने आ रही है। उधर, धर्मशाला से भी करीब 100 इस्राइली पर्यटक वापस चले गए, जबकि 50 अभी धर्मशाला में ही रुके हैं।
बता दें कि कुल्लू में इस्राइली सैलानी अप्रैल से लेकर अक्तूबर तक रहते हैं। इसके बाद गोवा और पुष्कर की तरफ रुख करते हैं। इस दौरान कुल्लू के मनाली व कसोल में पांच उत्सव भी मनाते हैं। इसमें सिमचट तोराह उत्सव सबसे आखिरी होता है।
#खबर अभी अभी कुल्लू ब्यूरो*





