
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
14 अक्तूबर 2023
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डग्शाई में विद्यार्थियों एवं अध्यापकों के सहयोग से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया विद्यालय में आपदा प्रबंधन के नोडल अधिकारी देवचंद द्वारा सर्वप्रथम विभिन्न कमेटीयों का गठन करके उनकी कार्य प्रणाली से अवगत करवाया गया। 11:00 बजे चेतावनी सायरन बजाया गया तथा सभी विद्यार्थी अपनी सुरक्षा करते हुए खुले स्थान पर पहुंच गए इसके बाद इंनफॉरमेशन कमेटी द्वारा सूचित किया गया कि कक्षाओं में कितने विद्यार्थी फंसे हुए हैं
सर्च कमेटी द्वारा सभी कक्षाओं की छानबीन की गई तथा घायल विद्यार्थियों का व्यौरा रेस्क्यू कमेटी को दिया गया। रेस्क्यू टीम के वॉलिंटियर द्वारा सभी विद्यार्थियों को कक्षाओं से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। उसके उपरांत घायलों को मेडिकल कमेटी के सदस्यों द्वारा प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की गई ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य कमल किशोर शर्मा द्वारा इस मॉक ड्रिल के सफल आयोजन के लिए सभी स्टाफ सदस्यों का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में आने वाली आपदाओं से बचाव तथा कम से कम नुकसान हेतु सभी को तैयार रहने के लिए प्रेरित किया गया।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





