
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
14 अक्तूबर 2023

9 और 10 अक्टूबर, 2023 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, धर्मपुर में उप-मंडल स्तर पर 31वीं बाल विज्ञान कांग्रेस में आयशर स्कूल परवाणू ने शानदार प्रदर्शन किया। हमारे छात्रों ने विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया:
1. *गणित ओलंपियाड*:
– तनीषा चंडोक (बारहवीं कक्षा) ने सीनियर सेकेंडरी वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
– *भरत चोपड़ा* (दसवीं कक्षा) ने सीनियर वर्ग में पहला स्थान हासिल किया। (दोनों जिला स्तर के लिए योग्य हैं)।
2. *विज्ञान प्रश्नोत्तरी*:
– *वंशिका और अनन्या* (कक्षा XII) ने सीनियर सेकेंडरी वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
3. *विज्ञान गतिविधि कॉर्नर*:
– *शौर्य सामंत* (कक्षा 9) ने सीनियर वर्ग में तीसरा स्थान हासिल किया।
– *अग्रिम गुप्ता* (कक्षा सातवीं) ने जूनियर वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया। (दोनों जिला स्तर के लिए योग्य हैं)।
ये उल्लेखनीय उपलब्धियाँ वैज्ञानिक जाॅ॑च और नवाचार को बढ़ावा देने में हमारे छात्रों और शिक्षकों की प्रतिभा और समर्पण को उजागर करती हैं। आयशर स्कूल परवाणू भविष्य के वैज्ञानिकों और प्रौद्योगिकीविदों का उत्साह वर्धन करता रहता है एवं उन्हें भविष्य की चुनौतियों के योग्य बनाता है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





