
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
15 अक्तूबर 2023
बीएल सेंट्रल पब्लिक स्कूल शामती में वार्षिक पुरस्कार वितरण और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी के अंतर्गत कक्षा प्री-नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने सामाजिक विज्ञान, राजनीतिक विज्ञान, इतिहास, अंग्रेजी, हिंदी, गणित, विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र, कंप्यूटर और कला विज्ञान में भाग लिया। वहीं शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में अमरीश शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
बीएल सेंट्रल पब्लिक स्कूल मालरोड की अध्यक्ष वीना बक्शी ने भी प्रदर्शनी में हिस्सा लेकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। इस प्रदर्शनी में होनहार छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इसमें प्राइमरी वर्ग से कक्षा पांचवीं से लवीश व हेयांश ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान कक्षा तीसरी से परिधि शर्मा और तृतीय स्थान कक्षा पांचवीं से चंचल, धृति व कक्षा चौथी से कपिल, श्रुति ने प्राप्त किया।
मिडिल वर्ग से कक्षा आठवीं से कशिश व पलक ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पल्लवी व सृष्टि और तृतीय स्थान कक्षा छठी से दिव्यांश, चतुर व हिमांशी और कक्षा आठवीं से साहिल व सावंत ने प्राप्त किया। सीनियर वर्ग से कक्षा नौवीं की महक चौहान ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान विश्वजीत और तृतीय स्थान आयुष, आर्यन शुभम दिवेश कक्षा 11वीं से नवजोत व आकृति ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान प्राची व तृतीय स्थान ध्रुव मांटा व निर्भय ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





