मुख्यमंत्री ने तारा देवी मंदिर में पूजा कर लिया आशीर्वाद, दिए 50 लाख

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

16 अक्तूबर 2023

CM Thakur Sukhvinder Singh Sukhu pays obeisance at Tara Devi Temple on Shardiya Navratri

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अपनी धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर के साथ शारदीय नवरात्र के अवसर पर रविवार को शिमला के तारा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने प्रदेश की खुशहाली और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए और सुधार करने को कहा।

सुक्खू ने तारा देवी सड़क को चौड़ा करने और इसमें सुधार के लिए 50 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की। यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मूलभूत सुविधाएं और अधोसंरचना का विकास किया जाएगा।

मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार मीडिया नरेश चौहान, राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, महाधिवक्ता अनूप रतन, ओएसडी रितेश कपरेट, हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक के अध्यक्ष देवेंद्र श्याम, पूर्व विधायक हरभजन भज्जी, अधोसंरचना सलाहकार अनिल कपिल और अन्य गण्यमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news