भाजपा सोलन मंडल द्वारा एशियन गेम्स में कबड्डी में गोल्ड मेडल जीतने वाली ज्योति ठाकुर को किया गया सम्मानित

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

17 अक्तूबर 2023

चीन में आयोजित एशियन गेम्स में कबड्डी में गोल्ड मेडल जीतने वाली दंघील पंचायत के जखेड गांव की बेटी ज्योति ठाकुर को भारतीय जनता पार्टी सोलन मंडल व भारतीय जनता युवा मोर्चा सोलन मंडल तथा हिमाचल ओलंपिक संघ द्वारा उनके निवास स्थान जखेड़ में जाकर सम्मानित किया गया ।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष मदन ठाकुर ने की । इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम गुलेरिया उपस्थित रहे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सोलन ओलंपिक संघ के अध्यक्ष व जिला महामंत्री भरत साहनी भी मौजूद रहे ।

इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने गाँव में जाकर जहाँ एक ओर ज्योति ठाकुर को आशीर्वाद दिया व उनके भविष्य के लिए कामनाएं भी की वहीं जिला सोलन ओलंपिक संघ के अध्यक्ष व भाजपा जिला महामंत्री भरत साहनी ने कहा की खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत से वह भली भांति परिचित है व इसी मेहनत की बदौलत छोटी बहन ज्योति को आज स्वर्ण पदक मिला है। मंडल अध्यक्ष मदन ठाकुर ने कहा कि ये गौरव का विषय है कि हमारे विधानसभा की बेटी ने पूरे हिमाचल व भारत का नाम रौशन किया है।

प्रदेश कार्यकारणी सदस्य पुरुषोत्तम गुलेरिया ने कहा कि बेटियों के लिए ज्योति ठाकुर प्रेरणा बनकर उभरी है और आने वाले समय में ओलंपिक जैसी बड़ी स्पर्धाओं में भी ज्योति ठाकुर पदक जीत कर सोलन विधानसभा और पूरे देश का नाम रोशन करेगी। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी सोलन मंडल के पदाधिकारी संजीव सूद, धर्मेंद्र ठाकुर, चंद्रकांत, नेहा कश्यप, मुन्नी लाल परिहार,आरुष, दिनकर श्रीकांत , वैभव बनाल, हिमांशु, अमन व युवा मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता रोहित भारद्वाज किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुरेश शर्मा , महिला मोर्चा की अध्यक्षा विशाखा व युवा मोर्चा मंडल सोलन के अध्यक्ष अरुण,अनुसूचित जाति मोर्चा, सोशल मीडिया प्रभारी व आई टी सैल के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news