धर्मपुर में आपदा न्युनिकरण के उपलक्ष्य पर डगशाई की अंजलि ने भाषण प्रतियोगिता में पहला तथा माही राणा ने निबंध लेखन में तीसरा स्थान किया प्राप्त

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

18 अक्तूबर 2023

आपदा न्युनिकरण के उपलक्ष्य पर राजकीय आदर्श वरिष्ठ मा. वि. धरमपुर में विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन में राजकीय वरिष्ठ मा. व. डग्शाई के होंनहारों में अंजलि ने भाषण प्रतियोगिता में पहला तथा माही राणा ने निबंध लेखन में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय में आपदा प्रबंधन के नोडल अधिकारी देवीचंद की अगुवाई में विद्यार्थियों द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य कमल किशोर शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई दी गई तथा आगामी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news