गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अंतर कक्षा नृत्य नाटिका प्रतियोगिता में छात्रों ने अभूतपूर्व प्रतिभा का किया प्रदर्शन

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

18 अक्तूबर 2023

गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने हाल ही में चौथी से सातवीं कक्षा तक के छात्रों द्वारा प्रदर्शित असाधारण प्रतिभा के साथ स्कूल परिसर के भीतर नृत्य नाटिका प्रतियोगिता आयोजित की स्कूल परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम के दर्शक रहे छात्रों ने इस प्रतियोगिता का खूब आनंद उठाया।

अंतर कक्षा नृत्य प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को भारतीय होने तथा भारतीय परंपराओं के प्रति गर्व महसूस करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इसका उद्देश्य आगामी युवा पीढ़ी के दिलो – दिमाग को अपने गौरवपूर्ण इतिहास को प्रस्तुत करने तथा उसके किरदारों को महसूस करने के लिए एक मंच प्रदान करना है ।

नृत्य नाटिकाओं में छात्रों ने रामायण के प्रसंग – श्री राम का बनवास, सीता हरण, रावण वध एवं श्री राम की अयोध्या वापसी पर अयोध्यावासियों द्वारा उनका हर्षोल्लास से स्वागत तथा महाभारत के प्रसंग-देवकी वासुदेव को बंदी बनाना, कृष्ण जन्म, कृष्ण लीला और कंस वध, पंचतत्व , इसरों की उपलब्धियाँ तथा देश का नाम रोशन कर रहे खिलाडियों का रुप धारण कर कार्यक्रम में उपस्थित प्रधानाचार्या लखविंदर कौर अरोड़ा, अध्यापकों तथा छात्रों के हृदय आह्लादित कर दिया ।

प्रधानाचार्या महोदया आगंतुक प्रतिभागियों द्वारा प्रदर्शित रचनात्मकता से अत्यधिक प्रभावित हुई और उन्हें उनके अद्वितीय प्रदर्शन के लिए बधाई दी। साथ ही उन्होंने सभी अभिभावकों का भी धन्यवाद किया, क्योंकि उनके सहयोग के बिना छोटी- से- छोटी गतिविधि या बड़े-से – बड़ा कार्यक्रम सफ़ल नहीं हो सकता।

स्कूल की प्रधानाचार्या लखविंदर कौर अरोड़ा ने छात्रों की गतिविधियों पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा, ” यह गतिविधियाँ छात्रों में विभिन्न कौशलों और देश के इतिहास के प्रति जिज्ञासा को बढ़ावा देते हैं बल्कि उन कौशलों का पोषण भी करती हैं जो उनके भविष्य के प्रयासों में अमूल्य साबित होंगे।”

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news