अल्ट्राटेक कंपनी ने बद्दी में 400 शिल्पकारों को किया सम्मानित

#खबर अभी अभी बद्दी ब्यूरो*

20 अक्तूबर 2023

अल्ट्राटेक कंपनी ने निमंत्रण रिजॉर्ट बद्दी में शिल्पकारो को सम्मानित किया और जागरूक 400 की संख्या में पहुंचे शिल्पकारो को यूटीईसी एप्लीकेशन 2D 3D डिजाइन के बारे में जागरूक किया गया।

इसके साथ-साथ उन्हें विश्व कर्म योजना के अंतर्गत जोड़ा गया इसके लिए जन सेवा केंद्र राम शहर टीम सदस्य अंकिता और मुख्य संचालक पवन कुमार के सहयोग से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से ऑनलाइन शिल्पकारों को जोड़ पाए और उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

निमंत्रण रिजॉर्ट बद्दी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य तौर पर अल्ट्राटेक कंपनी के क्षेत्रीय प्रमुख अभय तोमर ,प्रबंधक अनुराग गुप्ता अक्षय शर्मा राजेश शर्मा व अभियंता लवली पठानिया कार्यक्रम में मौजूद रहे।

#खबर अभी अभी बद्दी ब्यूरो*

Share the news