
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
21 अक्तूबर 2023
गरुकुल इंटरनेशनल स्कूल कुनिहार में ग्रैड पेरेन्ट्स- डे मनाया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या और अध्यापकों द्वारा दादा – दादी का स्कूल में स्वागत किया गया। इसके पश्चात अभिभावकों द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शभारंभ किया गया। इस अवसर पर दादा -दादी के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।नर्सर एल के जी और यूके जी कक्षा के छोटे-छोटे बच्चों ने मन को लुभावने वाले नृत्य प्रस्ततु किए। तृतीय श्रेणी के छात्रों द्वारा एक लघुनाटिका भी प्रस्ततु की गई।
दादा -दादी के लिए मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन भी किया गया था। सभी अविभावको ने मिलकर पेपर डांस भी किया। टोकरी में गेंद डालना, ग्लास गतिविधि भी की गई। अंताक्षरी
खेल कर तथा नृत्य कर सभी ने अपने स्वर्णिम दिनों को याद किया। अभिभावकों के सम्मान में अध्यापिकाओं द्वारा भी सुन्दर नृत्य प्रस्ततु किया गया। अतं में सभी अविभावको को विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा उपहार भेंट स्वरूप दिए गए।
इसके बाद स्कूल की काॅऑर्डिनेटर कुसमु कुमारी सिह ने सभी अभिभावको को धन्यवाद देते हुए स्नेह भरे दो शब्द कहे। स्कूल की प्रधानाचार्या डॉक्टर वैशाली बिस्वास ने भी इस अवसर पर स्नेह भरे दो शब्द कहे और एकबार फिर से सभी का कार्यक्रम में पधारने पर धन्यवाद किया।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





