शिमला के टूटीकंडी में मकान में लगी आग, चार कमरे और सामान जलकर राख

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

22 अक्तूबर 2023

Shimla News: Fire breaks out in Building in Tutikandi Shimla Four Rooms Gutted in Fire

राजधानी शिमला के टूटीकंडी में एक पुराने मकान में रविवार सुबह आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर माल रोड, बालूगंज फायर स्टेशन से बचाव दलों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के अनुसार आग लगने के समय मकान में कोई मौजूद नहीं था।

मकान में किराये पर रह रहा परिवार छुट्टियों में घर गया था। स्थानीय लोगों की मदद से अग्निशमन विभाग के जवानों ने करीब नौ बजे तक आग पर काबू पा लिया। घटना में चार कमरे और उसमें रखा समान जल गया है। नुकसान का आकलन किया जारहा है।  अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news